#MumbaiNews: आनंदाची दिवाली का उपहार पाकर खिल उठे 2800 जरूरतमंद परिवारों के चेहरे | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वसई। दिवाली का पर्व यूं तो उनके लिए खास होता है जो इसे मनाने के लिए सक्षम होते है। लेकिन हमारे आस पास ऐसे भी कई लोग है जिनके लिए यह पर्व उनके लिए रोजमर्रा के दिनों में शामिल होता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नालासोपारा पूर्व के युवा समाजसेवी कुणाल गुप्ता एवं टीम ने आनंदाची दिवाली उपक्रम बीते 4 वर्षों से शुरू किया। जो बेहद सफल एवं सुचारू रूप से शुरू है। इस उपक्रम में उन्होंने गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच इस वर्ष दिवाली पर्व पर 2800 से ज्यादा मिठाई और फरसाण के डिब्बे बनाए. जिसका वितरण नालासोपारा पश्चिम के हनुमान नगर, विरार स्थित स्टेला, जकात नाका और नालासोपारा हाइवे पर हुआ। टीम से कुणाल गुप्ता, अक्षय ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता, निलेश खोखानी, अमित शुक्ला , शशांक तिवारी, सूरज दुबे , करण पटेल एवं मुख्य रूप से डॉ अनुज ओमप्रकाश दुबे, भाजपा नेता अभय कक्कड़, संपदा फोफले, शोभा नेगी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इसका उद्घाटन कुछ दिन पहले बालाजी बैंक्वेट हॉल में भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटिल के हाथों हुआ था। इस अवसर पर नालासोपारा विधासनभा भाजपा महायुति उम्मीदवार राजन नाईक, भाजपा महामंत्री अभय कक्कड़, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज बारोट, युवा जिलाध्यक्ष विनीत तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे।


आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें