Mumbai News : उत्तर भारतीय संघ द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न | Naya Savera Network

Mumbai News : उत्तर भारतीय संघ द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न  | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई । उत्तर भारतीय संघ लालबाग शाखा  द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व स्नेह मिलन समारोह शनिवार दिनांक 16 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे से रात 10 तक मनाया गया।कार्यक्रम का संयोजन उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष अक्षैवर तिवारी, महामंत्री देवेंद्र तिवारी,प्रभारी व  केंद्रीय समिति  सदस्य प्रहलाद पांडे,संयोजक व लालबाग शाखा अध्यक्ष जसवंत यादव ने किया।इस बीच प्रमुख उपस्थिती शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार खासदार आदरणीय मिलिंद देवरा,म.न.से.नेता व पूर्व आमदार बालासाहेब नांदगांवकर, सीमेंस यूनियन लीडर मनोज यादव,म.न.से.विभाग प्रमुख उजाला यादव, सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट विश्वस्त, राजाराम देशमुख,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष उमेश यादव, कर्ज मुक्ति अभियान अध्यक्ष डॉ. सुरेश यादव,पूर्व आईपीएल क्रिकेटर राजकुमार यादव,व्यवसायी व समाजसेवी राम मूरत यादव,भरत यादव,विजय नाथ तिवारी,अखिलेश तिवारी,गणेश प्रताप सिंह,रमेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,आर.के.मिश्रा, बृजेश शुक्ला,राधेश्याम यादव, विनोद जायसवाल व उत्तर भारतीय संघ लालबाग शाखा के अन्य पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ गायक व कलाकार प्रशांत त्रिपाठी द्वारा हुआ जिन्होंने अपने गीतों से समां बांध दिया।इसके बाद कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ जिसका सूत्र संचालन लाल बहादुर यादव कमल ने किया। आमंत्रित कवियों में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,मंगेश पेडामकर, श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता (सरगम), श्रीमती रोशनी किरण,दमयंती शर्मा जी, गजलकार हीरालाल यादव, अंजनी कुमार द्विवेदी तथा रवि यादव की कविताओं ने सभी लोगो  का मन मोह लिया।अंत में लालबाग शाखा अध्यक्ष जसवंत यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें