Mumbai News : कुर्ला में क्राइम पॉइंट समाचार पत्र के कार्यालय का उद्घाटन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कुर्ला पश्चिम हलावपुल स्थित राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र क्राइम प्वाइंट के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली और उद्योगपति और मनराज प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मनोज नाथानी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से क्राइम पॉइंट अखबार नियमित प्रकाशित हो रहा है और उन्हें अखबार की लगातार सफलता पर गर्व है।
इस मौके पर पूर्व नगरसेवक नारायण पवार, वरिष्ठ पत्रकार मेन बहादुर सिंह, कृष्ण मुरारी पांडे, राजकुमार विश्वकर्मा, ब्रिजेश सिंह, हरीश पाठक, राजहंस मौर्य, श्याम मिश्रा, अशोक तिवारी, पवन पाठक, शाखा प्रमुख संजय भोसले, भी उपस्थित थे। क्राइम प्वाइंट समाचार पत्र के संस्थापक संपादक कमलेश गुप्ता, संपादक हरीश गुजेती, राघवेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी, रूप कुमार गुप्ता, ब्रिजेश सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। संपादक कमलेश गुप्ता द्वारा संचालित क्राइम प्वाइंट समाचार पत्र पिछले 20 वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रहा है। इस शानदार कार्यक्रम में क्राइम प्वाइंट ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।