Mumbai News : साहित्यकारों की उपस्थिति में राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच का शुभारंभ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच का शुभारंभ उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रमोद श्रीवास्तव पल्लवित की अध्यक्षता एवं संयोजन में यह पटल आनलाइन साप्ताहिक कवि सम्मेलन करते हुए नवांकुरों को साहित्य का उत्कृष्ट प्लेटफार्म प्रदान कर रही है। संस्था के राष्ट्रीय मिडिया सचिव कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि डॉ पल्लवित ने अपने पिताजी के नाम को अजर अमर करते हुए विश्व विख्यात करने का पुण्य कार्य किया है। डॉ पल्लवित मूलतः ग्वालियर मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं आप मुंबई की साहित्यिक नगरी में साहित्यकारों का सानिध्य पाकर साहित्य सेवा का रथ लेकर चलने का सराहनीय कार्य किया है।विगत कुछ माह से संस्था का शुभारंभ किया गया जहां आमंत्रित साहित्यकारों में देश में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार सोहनलाल शर्मा प्रेम, डॉ कृपाशंकर मिश्र,लेखक संजय द्विवेदी, गजलकार नरेन्द्र शर्मा 'खामोश', आरती 'अक्षत', कवियत्री श्वेता गर्ग, ओज की सशक्त कवियत्री कुसुम सिंह अविचल, कवियत्री चेतना चौहान, लेखक एवं पत्रकार पवन तिवारी, गज़लकारा रुखसाना जेबा भोपाली, शैलजा सक्सेना, कुसुम तिवारी, शीला वर्मा मीरा जैसे उत्कृष्ट अपनी उपस्थिति से राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच को गौरवान्वित किया। उक्त संस्था के कार्यक्रमों का नियोजन मार्गदर्शक नागेन्द्र नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा 'खामोश' एवं डॉ दीप्ति गौड़ दीप कर रही हैं।