Mumbai News : पारसनाथ ने एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव का किया सम्मान | Naya Savera Network
टिटवाला। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा अच्छे प्रदर्शन के बाद उत्तरभारतीय कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारियों में भारी उत्साह का माहौल हैं पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रिजमोहन श्रीवास्तव ने एनसीपी के प्रदेश महासचिव व हिंदीभाषी प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र राज्य प्रमुख पारसनाथ तिवारी के टिटवाला पारस भवन निवास पर तिवारी व पार्टी कार्यकताओं से मुलाक़ात कर मुलाकात कर कल्याण,डोम्बिवली, उल्हासनगर, अम्बरनाथ, भिवंडी व टिटवाला शहर परिसर के विकास कार्यो का जायजा लिया व पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया ताकि आगामी महानगर पालिका चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके। पारसनाथ तिवारी ने श्रीवास्तव जी का शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही उनके साथ आये पार्टी पदाधिकारी अविनाश पवार का भी स्वागत किया