#JaunpurNews : मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद। क्षेत्र के राजेपुर मतुला मोड़ पर शनिवार की अपराह्न दुल्हेपुर गांव में हुई मारपीट की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो दुल्हेपुर गांव में शुक्रवार की रात को दबंगो ने आशीष चौबे उनकी पत्नी रेखा चौबे तथा उनके पुत्र जयेश चौबे को गांव के ही लालजी सरोज व उनके चार पुत्रों व करन सरोज ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था।जिसमे रेखा चौबे को उपचार के जिला चिकित्सालय ने बीएचयू रेफर कर दिया था।इस मामले में कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।आरोपियों को गिरफ्तारी  के लिए पुलिस दबिश दे रही थी।उसी समय मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव,एस आई धनुषधारी पाण्डेय,राजेश सेंगर,विपुल राय मय फोर्स ऊक्त मोड़ पर पहुंच गए।वहां पर दीपक सरोज उर्फ दीपू,नवल सरोज पुत्रगण लालजी सरोज को गिरफ्तार कर लिया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें