#JaunpurNews: डेंगू ने पसारा पांव, फॉगिंग न होने से बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप | #NayaSaveraNetwork
- डेंगू ने पसारा पांव, फॉगिंग न होने से बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप
इजहार हुसैन
जफराबाद। नगर पंचायत सहित आस पास के गांवों में इन दिनों डेंगू ने अपने पांव पसार लिया है। एक मरीज ठीक नही हो रहा है दूसरा डेंगू पॉजिटिव। डेंगू मरीजो को लेकर कस्बे सहित अन्य गांवों का आंकड़ा देखे तो एक दर्जन से अधिक मरीज अपना इलाज निजी चिकित्सालय में करा रहे है, डेंगू पीड़ितों से बात करने पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की तरफ से डेंगू व मच्छरों को लेकर पूरी तरह से शिथिलता बरती जा रही है न ही फॉगिंग कराई जा रही है और न ही नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है पीड़ितों में जितेंद्र कुमार पुत्र रामाज्ञा कुमार सखोही, सानिया पुत्री इकराम उल हक जफराबाद समसू निशा पत्नी अनवर उल हक जफराबाद एंजेल पुत्री इकराम उल हक नासही जाफराबाद, सोहेल पुत्र इकराम उल हक जफराबाद ,अरविंद चौहान पुत्र राजदेव चौहान जैतपुर सुविता चौहान पत्नी जय हिंद चौहान मुरारपुर हौज कृतिका सोनी पुत्री संदीप सेट जफराबाद मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद शमशाद खान नासही पूनम मिश्रा पुत्री सुभाष मिश्रा नासही नीलू राजभर पुत्री रामाश्रय दरीबा रिया सोनी पुत्री संतोष सेठ जफराबाद है जो कि नगर पंचायत व जनपद जौनपुर आदि हॉस्पिटल में अपना डेंगू का इलाज कर रहे हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News