#UPNews: पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश, लूट समेत कई आपराधिक मामलों में था वांछित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मऊ। जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर वाराणसी रेफर किया। पुलिस के अनुसार, अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था।
- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कोपागंज थाना क्षेत्र सरवा ध्वरियासाथ में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने बताया कि लूट समेत कई जघन्य मामलों में वांछित दीपक और देवदत्त नामक अपराधी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने तड़के करीब चार बजे कोपागंज थाना क्षेत्र के सरौन गांव के पास उन्हें पकड़ने की कोशिश की इस दौरान देवदत्त ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में देवदत्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
- आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बताया कि बदमाश दीपक गौड़ पर 10 मुकदमे दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी देवदत्त, लूट समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित था। देवदत्त के कब्जे से 9,710 रुपये, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी आजमगढ़ जनपद का रहने है।