- कबीरुद्दीनपुर हत्याकांड में पाई गई संलिप्तता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने कबीरुद्दीनपुर हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेश यादव पुत्र लालता मेरठ जनपद के मवाना थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात था। गौराबादशाहपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए इनको बुलाया था और इनकी भी संलिप्तता पाए जाने पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया। गौराबादशाहपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश यादव के मोबाइल नंबर से घटना से एक दिन पूर्व तथा घटना के बाद कई बार आरोपियों से वार्ता किया गया था। आरोपी द्वारा उक्त जघन्य घटना का योजना बनाकर षडयंत्र रचित करके घटना कारित करना प्रमाणित हो रहा है। फिलहाल आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया है। इसके साथ ही नियमानुसार गिरफ्तारी की सूचना इनके तैनाती स्थान पर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, हेड कांस्टेबल विजय दूबे, कांस्टेबल पीयूष सिंह शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ