#JaunpurNews : लापरवाह अफसरों पर एफआईआर के निर्देश | #NayaSaveraNetwork

  • कांशीराम शहरी आवास योजना के संबंध में डीएम ने की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कांशीराम शहरी आवास योजना के सम्बन्ध में  जनसुनवाई कक्ष में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2011-12 से निर्माणाधीन कांशीराम आवास के संदर्भ में जानकारी ली। डीएम ने अधीक्षण अभियंता आवास विकास से आवास अपूर्ण होने के कारण के संबंध में जानकारी ली उन्होंने पूछा कि अभी तक निर्माण के लापरवाही किसके स्तर पर हुई है और इस संबंध में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है? जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और रिकवरी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, एलबीसी राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।




*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें