#JaunpurNews : लापरवाह अफसरों पर एफआईआर के निर्देश | #NayaSaveraNetwork
- कांशीराम शहरी आवास योजना के संबंध में डीएम ने की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कांशीराम शहरी आवास योजना के सम्बन्ध में जनसुनवाई कक्ष में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2011-12 से निर्माणाधीन कांशीराम आवास के संदर्भ में जानकारी ली। डीएम ने अधीक्षण अभियंता आवास विकास से आवास अपूर्ण होने के कारण के संबंध में जानकारी ली उन्होंने पूछा कि अभी तक निर्माण के लापरवाही किसके स्तर पर हुई है और इस संबंध में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है? जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और रिकवरी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, एलबीसी राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News