#JaunpurNews : हत्यारोपी दो भाइयों समेत 3 को आजीवन कारावास | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने 4 वर्ष पूर्व जमीनी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या करने वाले 2 सगे भाइयों सहित 3 आरोपियों को दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास व जुर्माने से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा श्याम नारायण तिवारी निवासी ग्राम बड़सरा थाना खुटहन ने मुकदमा पंजीकृत करवाया कि 2 जून 2020 को 8 बजे दिन में भूमि विवाद को लेकर उसके पड़ोसी संदीप उर्फ सोनू तिवारी, उसके भाई संजय तिवारी तथा अंबुज तिवारी उसके ट्यूबवेल पर आकर गाली गलौज दे रहे थे, जिसका उसके पुत्र राजेश ने विरोध किया। इससे आक्रोशित होकर संदीप उर्फ सोनू ने असलहे से राजेश के सीने में गोली मार दिया। उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने हत्यारोपी संदीप उर्फ सोनू तिवारी को हत्या व आयुध अधिनियम में दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास व 15 हजार रुपए अर्थदंड से तथा अंबुज तिवारी व संजय तिवारी को हत्या के मामले में दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें