#JaunpurNews : लाखों के गहने चोरी, नौकरानी पर दर्ज हुआ केस | #NayaSaveraNetwork
बिपुल सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के दुगौली खुर्द गांव में एक घर के आलमारी से लाखों रुपए के गहने चोरी होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दुगौली खुर्द गांव निवासी संजय सिंह पुत्र स्व. केशव सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनकी पुत्री ज्योति सिंह एक नवंबर को अपना गहना जिसमें सोने की 5 अंगुठी, 2 मंगलसूत्र, 2 झुमकी, एक बाली, चांदी का 2 मीना घर के कमरे में रखी आलमारी में रख दी थी। 4 नवंबर को शादी में जाने के लिए पुत्री आलमारी से अपना गहना निकालने गयी तो डिब्बा सहित सारा गहना गायब था। कमरे में काफ़ी खोजबीन के बाद नहीं मिला। घर वालों से पूछताछ हुई लेकिन गहने का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने घर में काम करने वाली महिला पर गहना चोरी करने का शक जाहिर करते हुए बदलापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।