#JaunpurNews : ईओ ने किया एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- एक सप्ताह में अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का दिया निर्देश
- वेट वेस्ट कम्पोस्टिंग के लिए हुआ भूमि पूजन
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के द्वारा बनवाए जा रहे एमआरएफ सेंटर का नगर पंचायत जफराबाद के ईओ विजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरे कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बुधवार को ईओ विजय कुमार सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान के साथ नगर पंचायत के लिए बन रहे एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ईओ ने कराए जा रहे निर्माण कार्यों को देखा तथा कार्य कर रहे संबंधित फर्म के ठेकेदार को एमआरएफ सेंटर को शत-प्रतिशत एक सप्ताह तक पूर्ण करवा देने का निर्देश दिया। इस दौरान वेट वेस्ट कंपोजिस्ट के लिए ईओ और चेयरमैन प्रतिनिधि ने भूमि पूजन भी किया। ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि एमआरएफ सेंटर का कार्य लगभग पूर्ण होने के करीब है। ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान, राजमन, ओवैस खान, सत्येंद्र नारायण तिवारी, वेद प्रकाश, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News