#JaunpurNews : डीएम ने दिए अधिशासी अभियंता पर एफआईआर करने के निर्देश | #NayaSaveraNetwork
- हर गौशाला पर होनी चाहिए चौकीदार की व्यवस्था : डीएम जौनपुर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गौशाला से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गौशाला में शेड निर्माण, कीचड़ तथा जल भराव के निस्तारण के लिए मनरेगा से कार्य कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव, नियमित साफ सफाई और हरा चारा खिलाने के लिए जई की बुवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन चौकीदार की व्यवस्था हर गौशाला पर होनी चाहिए। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला के लिए अधिक से अधिक चारागाह की जमीन उपलब्ध करायें। मृत गोवंश के ससमय समुचित निस्तारण के लिए खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी और ग्राम पंचायत समिति को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने विकासखंड मडियाहू में वृहद गोसंरक्षण केंद्र निजामुद्दीनपुर गौशाला के भूसा गोदाम में शेड की कमी को अब तक पूर्ण न किए जाने पर अधिशासी अभियंता यूपीआरएनएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News