#JaunpurNews : डीएम ने अधिशासी अधिकारी को दिए यह निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में छठ पूजा के पावन पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा के साथ मंगलवार देर रात गोमती नदी पर स्थित हनुमान घाट, अचला घाट, गोपी घाट सहित अन्य घाटों पर छठ पूजा के दृष्टिगत की गई तैयारियों जैसे घाटों की साफ़-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट पर जाने वाले रास्तों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराये, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने अचला घाट पर अचला देवी के दर्शन भी किये। इस दौरान स्थानीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष तथा स्थानीय जनता से वार्ता कर छठ पूजा की तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी जिस पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि छठ पूजा के दौरान घाट एवं नदी की साफ़-सफाई में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। छठ पूजा के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह लगाई गयी है। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News