#JaunpurNews : खेत में सीधे सुपर सीडर से करें गेहूं की बुवाई | #NayaSaveraNetwork
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन। कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को क्षेत्र पंचायत के सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजनान्तर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों से लाइन में बुवाई करने,पराली प्रबंधन तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ, बीज वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान, कम लागत में अधिक उत्पादन वाली प्राकृतिक खेती की तकनीकीयो से प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख वृजेश यादव ने कहा कि आधुनिक तकनीकियों से किसान खेती कर कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते है, सरकार किसानों की समृद्धि के लिए तमाम योजनाए संचालित कर रही है जिसका लाभ किसान लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि धान के खेत में किसान बिना जुताई किए सीधे जीरो टिल/सुपर सीडर मशीन से लाइन में गेहूं की बुवाई करें, इससे पराली प्रबंधन एवं बीज, खाद एवं पानी की मात्रा कम लगेगी, खाद जो बुवाई के समय देंगे उसका भरपूर लाभ पौधों को मिलेगा किसान इस विधि से बुवाई करके कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि धान की लंबी अवधि की प्रजातियों की कटाई के बाद नहर सिंचित क्षेत्रों में अधिक नमी होने के कारण जुताई कर के खेत की तैयारी कर बुआई करने में विलंब हो जाता है जिससे उत्पादन घट जाता उन्होंने किसानों से सुझाव दिया कर धान की फसल काटने के बाद खड़े ठूठ में बगैर जुताई के मशीन से लाइन में बुवाई करने से कृषि निवेशो की बचत होगी साथ ही सवा गुना ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा। परती खेतों में बुआई करने से सिंचाई जल की बचत होगी तथा खरपतवार भी कम निकलेगे, लाइन में बुवाई करने पर बीज एक निश्चित गहराई वह अंतराल पर गिरता है एक एकड़ के लिए 40 किग्रा गेहूं का बीज व 50 किग्रा डीएपी लगती है लाइन में बुवाई से खाद एवं बीज का प्रॉपर प्लेसमेंट होता है इसलिए उत्पादन बढ़ जाता है बुवाई 5 सेंटीमीटर गहराई पर होती है इसलिए जड़ों का विकास अच्छा होता है फरवरी में जब गर्म हवाएं चलती हैं तो सिंचाई करने पर फसल गिरती नहीं इतना ही नहीं लाइन में बुवाई से सस्य क्रियाएं आसानी से होती हैं प्रति हेक्टेयर रुपये चार हजार लागत में कमी लाते हुए बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. शिवानन्द मौर्य ने कहा कि किसानों की आमदनी दूनी करने के लिए किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, यंत्रीकरण आदि योजना से किसान लाभान्वित हो रहे है। अध्ययक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल तथा संचालन एडीओ एजी. विकास सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान सन्तलाल सोनी, मण्डल महामंत्री अजय सिंह, तकनीकी सहायक लालबहादुर , बीटीएम राजेन्द्र पाल, राम बचन, राम आसरे, फुन्नन सिंह, राज नाथ यादव, संदीप गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद आदि किसान मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News