Jaunpur News : बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को पीटा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वरम गांव में बीती रात मनबढ़ युवक एक किशोरी उसकी दुकान पर जाकर छेड़खानी कर रहे थे। जब किशोरी के भाई ने विरोध किया तब उन लोगों ने उसको मारा पीटा। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी 15 वर्षीया गीता गौड़ पुत्री नरेंद्र गौड़ घर से अपने अंडे की दुकान पर गई थी। जब वह दुकान पर पहुंची तो उसका भाई किसी काम से चला गया। उसी समय केशवपुर गांव के निवासी रामसरन निषाद पुत्र शंकर निषाद तथा गीता के गांव के ही निरहू निषाद व शिटु निषाद दुकान पर आ गए। उन लोगों ने गीता से छेड़खानी तथा अश्लील हरकत करने लगे। यह देख कर गीता शोर मचाने लगी। शोर सुनकर उसकी मां तथा भी निर्मल गौड़ पहुंच गए। मां और भाई ने जब विरोध किया तब निर्मल को मारना पीटना शुरू कर दिया। लोग जमा होने लगे तब तीनों आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने 112 डायल पर सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। रविवार को निर्मल गौड़ की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके साथ निर्मल का मेडिकल भी कराया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।