Jaunpur News : मवेशी की टक्कर से बाइक सवार की मौत | Naya Savera Network
विशाल विश्वकर्मा
सरायख्वाजा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के समीप बीती शाम छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर खास गांव निवासी 45 वर्षीय सत्य प्रकाश विश्वकर्मा शनिवार शाम करीब 6 बजे बाइक से किसी निजी काम को लेकर मल्हनी बाजार गये थे। वापस लौटते समय गुलालपुर गांव के समीप सड़क पर अचानक पशु के आ जाने से असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप घायल हो गये। आनन-फानन ग्रामीणों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन बीच रास्ते में ही सत्य प्रकाश ने दम तोड़ दिया। परिजन में खबर मिलते ही कोहराम मच गया। बताया कि अभी दो दिन पूर्व उनके पिता की मृत्यु हुई थी। सत्य प्रकाश के चार पुत्री व एक पुत्र है। उनकी मौत से पांचों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।