Jaunpur News : साहिल सिंह हत्या मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार | Naya Savera Network
- हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड, पंच, लाठी व तमंचा कारतूस बरामद
बिपुल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर निवासी साहिल सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। सीओ प्रतिमा वर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र की टीम ने हत्या के वांछित अभियुक्तगण शुभम शुक्ला उर्फ मालर पुत्र राकेश शुक्ला निवासी भलुवाही थाना बदलापुर उम्र करीब 23 वर्ष, विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी भलुवाही थाना बदलापुर उम्र करीब 22 वर्ष, राजेश सिंह उर्फ राजू पुत्र बंगबहादुर सिंह निवासी ग्राम भलुवाही थाना बदलापुर उम्र करीब 42 वर्ष, नितेश सिंह उर्फ भोलू पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी बेदौली थाना तेजीबाजार को बबुरा मोड़ अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक लोहे का राड, एक लाठी, एक लोहे का पंच, एक नाजायज देशी तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस व 5 मोबाइल व 1530 रुपये नगदी बरामद कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक रामसमुझ सिंह, रामकेश्वर राम, विवेकानन्द सिंह, हेड कांस्टेबल विश्वेश द्विवेदी, अजय कुमार मिश्रा, राममिलन सिंह, पुष्पेश पाण्डेय, कपिल पासवान आदि रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News