Jaunpur News : समधी के मौत की सूचना मिलते ही समधिन के निकल गये प्राण | Naya Savera Network
एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर। एक 80 वर्षीया वृद्धा के प्राण उस समय निकल गये ज्यों ही उसे अपने समधी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना मिली। यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बताते हैं कि धर्मापुर निवासी दयाराम मौर्य 75 वर्ष की शनिवार को उस समय सड़क दुर्घटना के शिकार होने से मौत हो गई जब वे पैदल सड़क पार कर रहे थे कि एक तीव्र गति से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिसके चलते वे घायल हो गये। परिजन उन्हें निजी चिकित्सालय ले गये, जहां उपचार के दौरान ही मौत हो गई। वहीं दयाराम मौर्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम अमरा निवासिनी मृतक के समधिन विधवा गुजराती देवी 80 वर्ष को ज्यों ही मिली तो समधी जी के मौत की सूचना को वह बर्दाश्त नहीं कर सकीं जिसके फलस्वरूप तत्काल गुजराती देवी के प्राण निकल गये। मालूम हो कि मृतक दयाराम मौर्य की पुत्री की शादी मृतका गुजराती देवी के पुत्र संतोष कुमार मौर्य के साथ हुई है। एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार राम घाट पचहटियां में देर शाम तक कर दिया गया।