Jaunpur News : नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की... | Naya Savera Network
- श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के श्रीरामपुर रोड पर रवीन्द्र प्रसाद अग्रहरि के निवास पर इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का अमृत वर्षा हो रहा है। बताते चलें कि आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक परम पूज्य श्रीरामजी मिश्र महाराज जी द्वारा कथा कही जा रही है। कथा के चौथे दिन महाराज जी ने पहले चली गजेंद्र मोक्ष, वामन एवं रामावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मार्मिक वर्णन किया। कथा में उन्होंने बाल लीला, कालिया दमन, गोवर्धन धारण आदि की लीलाओं का संगीतमयी अमृत वर्षा किया। जन्म के अवसर पर नवजात शिशु को सूप में रखकर लोग जन्मोत्सव मनाते हुए नाचने लगे एवं नगरवासी भाव विभोर होकर आनंद के सागर में गोता लगा रहे थे। इस अवसर पर अनिमेष, अभिषेक अग्रहरी, विवेक अग्रहरि, अजय कुमार अग्रहरि, ओंकार अग्रहरि, चिरौंजी अग्रहरि, राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरि, अरविन्द कुमार, आशुतोष, यश, विकास, हिमांशु, शिव, प्रनील, विराज आदि उपस्थित रहे।- व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उठाया जाम का मुद्दा
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के सामने नगर में मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। रविवार को प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से मुलाकात कर पदाधिकारियों ने मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मियों की नियमित तैनाती की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने सभी को आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरा प्रयास करेगा। प्रभारी निरीक्षक से मिलने पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अर्पित जायसवाल ने कहा कि जनपद का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र होने के चलते शाहगंज कस्बे में दूर दराज के हजारों व्यापारी और ग्राहक रोजाना आते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से ट्रक, बसें और हजारों सवारी गाड़ियां भी रोजाना गुजरती हैं। इसके चलते पश्चिमी कौड़ियां स्थित मनोज ड्रेसेज वाले चौराहे से लेकर जेसीज चौक तक दिन भर जाम की स्थिति रहती है। यह जाम धीरे धीरे शाहगंज के खुदरा और थोक व्यापार को खत्म करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाम पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी मुख्य मार्ग पर नहीं लगाई जाती। कभी कभी तो ऐसा होता है कि एक भी पुलिस कर्मी या होमगार्ड वहां नहीं दिखाई देता, जिसके चलते जाम की स्थिति बद से बदतर हो जाती है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से जेसीज चौक से लेकर मनोज ड्रेसेज वाले चौराहे तक पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की जिससे जाम की समस्या पर काबू पाया जा सके और ट्रैफिक सुगम हो सके। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, इरशाद अहमद, भुवनेश्वर मोदनवाल, कृष्णकांत सोनी, गोपाल मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News