Jaunpur News : यातयात नियमों को विस्तार से समझाया | Naya Savera Network
- सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हुआ जागरूकता कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभागार में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग जौनपुर के निर्देशन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस राममोहन सिंह ने यातायात नियमों में बने हुए गोल, त्रिकोण और आयताकार खानों को विस्तार पूर्वक समझाया। विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी देवेश कुमार ने कला वर्ग से पढ़ने के लिए छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षाओं में कला विषय से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या सर्वाधिक होती है। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि यातायात नियमों का हम पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में अवश्य कमी आएगी। ज्यादातर नवयुवक ही सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं क्योंकि वह यातायात नियमों का ठीक से पालन नहीं करते है। प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में आयुषी एवं आराधना विश्वकर्मा उप्र सरकार की तरफ से थे और जनता की तरफ से अमन यादव एवं दिव्यांश सिंह, अंजलि ने प्रतिभाग किया। आराधना विश्वकर्मा का भाषण इतना ओजस्वी था कि सभी पुलिस अधिकारी सुनकर मंत्र मुग्ध हो गए।
इस मौके पर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला, पुलिस निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर, यातायात सुरक्षा कार्यक्रम में विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह, महिला विंग प्रभारी कपिल देव सिंह, दिनेश कुमार सिंह बायो, कमलेश यादव, राजेश कुमार यादव, डॉ. मयंक शेखर झा, विभूति विक्रम सिंह, डॉ. मंजू सिंह, अपर्णा मिश्रा, श्वेता सिंह, सरिता सिंह, पुष्पा, मनोज कुमार, राजीव कुमार सिंह, अंबर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, सुभाष चंद्र, जिलेदार सिंह, एनसीसी अधिकारी राकेश कुमार, विपिन यादव, श्याम नारायण मौर्य, उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह पूरे कार्यक्रम में लगातार समाचार एकत्रित करने में व्यस्त रहे। संचालन डॉ सुनील कुमार सिंह एवं धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News