Jaunpur News : सड़क दुर्घटना में एलआईसी के शाखा प्रबंधक की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में मंगलवार शाम को बाइक व स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि संतोष कुमार सिंह 45 वर्ष निवासी डाल्हनपुर सरायख्वाजा जो भारतीय जीवन बीमा निगम मड़ियाहूं शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शाम को कामकाज निपटाकर बाइक से अपने घर जा रहे थे, वह जैसे ही पाली बाजार में पहुंचे थे कि सामने से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रांमा सेंटर रेफर किया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News