Jaunpur News : छात्राओं को किया गया जागरूक | Naya Savera Network
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। मिशन शक्ति के महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जफराबाद थाने की महिला कांस्टेबलों ने क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, कॉलेजों में पहुंचकर छात्राओं अहम जानकारियां दिया। उन लोगों छात्राओं को कहा कि आप जागरूक होंगी तो आपके साथ समाज में आपके साथ किसी तरह का अपराध नहीं होगा। छात्राओं को बताया गया कि महिलाओं के साथ कहीं भी कोई अपराध हो तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। छात्राओं से कहा कि अगर उनके साथ किसी प्रकार का अपराध या घटना, छेड़खानी, मारपीट, अभद्रता आदि जैसा कोई मामला हो तुरंत शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करने को कहा। यह भी बताया गया कि नम्बर पर कॉल करने वाली महिला की पहचान गुप्त रखी जाती है। इस मौके पर उपासना सिंह, प्रज्ञा सिंह, रेनू यादव, किरन सिंह आदि मौजूद रहे।