Jaunpur News : ईओ ने किया सफाई का निरीक्षण | Naya Savera Network
- कर्मचारियों को दिया आवश्यक निर्देश
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के अधिशासी अधिकारी ने नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक कई दिन से गंभीर नजर आ रही हैं। बुधवार को उन्होंने कस्बे के गोलकोठी मोहल्ले में स्वयं जाकर निरीक्षण किया। इससे पहले भी वह कई स्थानों पर सफाई कर्मचारियों व आम नागरिकों को भी चेतावनी दे चुकी हैं। ईओ कूड़ा ढोने वाले वाहन के साथ-साथ चलती रही और काफी देर खड़े होकर अपने सामने ही नाले नालियों व सड़कों की सफाई कराई। उन्होंने घरों से निकलने वाले कूड़े को कूड़ा गाड़ी में सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की हिदायत दी। निरीक्षण में साथ-साथ चल रहे चेयरमैन फिरोज खान ने कूड़ा गाड़ी के चालक को प्रत्येक घरों के सामने रुक कर कूड़ा उठाने का निर्देश भी दिया। ईओ आस्था पाठक ने कस्बेवासियों से कूड़ा इधर-उधर न फेंके बल्कि कूड़ा वाहन में ही डालने की अपील भी की।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News