Jaunpur News : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल, अवैध हथियार व चोरी का सामान हुआ बरामद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय व चौकी प्रभारी कस्बा गौरा उपनिरीक्षक रवि प्रकाश मय हमराह द्वारा रात्रि में विथर मोड़ के पास सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी मुखबिर खास की सूचना की एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं जो नशीला मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में हमराही कर्मचारीगण के लिलहा मोड़ के पास खड़े थे की आजमगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल नजदीक आने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में हमराही कर्मचारीगण द्वारा टार्च की रोशनी से रुकवाने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति अपने आप को घिरता देख तेज गति से भगाना चाहे जिससे मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तथा एक बदमाश वहाँ से बच कर भाग गया।