Jaunpur News : अनुराग के घर पहुंचा यादव महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल | Naya Savera Network
- आर्थिक सहायता देते हुये मुख्यमंत्री से की बड़ी मांग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव के निर्देश पर महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल रामधर यादव राष्ट्रीय महासचिव और दिनेश यादव राष्ट्रीय महासचिव के संयुक्त नेतृत्व में धर्मापुर क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर निवासी ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव जिसकी पड़ोसियों द्वारा तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी, के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमण्डल ने अनुराग के माता—पिता और परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया तथा परिवार को आर्थिक सहायता भी दिया। इसके बाद स्थिति से अवगत होने के बाद प्रतिनिधिमण्डल सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी को दिया। साथ ही कहा गया कि ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या से जहां माता पिता का सहारा खत्म हो गया, वहीं यह समाज और राष्ट्र की बहुत बड़ी क्षति हुई है, इसलिए दोषियों को राष्ट्रद्रोह के अंतर्गत कड़ी सजा दिया जाय और पीड़ित परिवार को रु 500000 आर्थिक सहायता तथा अनुराग यादव की बहन को सरकारी नौकरी दी जाय। प्रतिनिधिमण्डल में रामाधर यादव राष्ट्रीय महासचिव, दिनेश यादव राष्ट्रीय महासचिव, विधान चन्द यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रामधनी यादव प्रदेश महासचिव महाराष्ट्र, दीपेंद्र सिंह यादव युवा अध्यक्ष, रवि यादव, सर्वेश यादव जिलाध्यक्ष भदोही, विनोद यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भदोही, विनोद यादव जिला महासचिव भदोही सहित तमाम लोग शामिल थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News