Jaunpur News : संगठित रहने में ही सबकी भलाई | Naya Savera Network
- जौनपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। संगठन में ही शक्ति होता है और संगठित रहने में ही सभी की भलाई है। व्यवसाई संगठन से जुड़कर अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। जौनपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ उत्तर प्रदेश के विधायक विनय वर्मा ने कही। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन जनपद का एक मजबूत संगठन है। अपने छोटे बड़े सभी सर्राफ बन्धुओं के साथ हमेशा खड़ा रहता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने सभी का स्वागत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सेठ व बंशीधर वर्मा ने अतिथियों को बैज लगाकर व अन्य सर्राफ बन्धुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने पहले अध्यक्ष राजकुमार सेठ एवं महामंत्री मधुसूदन बैंकर को एवं उसके बाद अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन ने एसोसिएशन के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने विशेष सहयोग, मार्गदर्शन व एसोसिएशन में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु अपने संगठन के संरक्षक नन्हेंलाल वर्मा, मानिक चंद सेठ, अरविंद कुमार बैंकर, दयाराम सेठ, प्रवीन सेठ एवं कार्यक्रम संयोजक विनीत सेठ को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने एसोसिएशन की उपलब्धियों व छोटे और बड़े सभी सर्राफा बन्धुओं के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया। सभा को संरक्षक नन्हे लाल वर्मा, अरविंद कुमार बैंकर, विनीत सेठ, मानिक चंद सेठ के अलावा अनुराग वर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज साहू, विनय बरौतिया, गौतम सोनी, निरंजन वर्मा, संजय माहेश्वरी, उपाध्यक्ष संजीव साहू, सन्तोष सेठ, दयाशंकर मोनू, कोषाध्यक्ष विनोद सेठ, मंत्री अजीत सोनी पत्रकार आदि मौजूद थे। संचालन महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News