Jaunpur News : देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका : राम लाल पटेल | Naya Savera Network
- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भारी संख्या में बच्चों ने किया प्रतिभाग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के नोकरा मनापुर गांव में सरदार पटेल जयंती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सरदार सेना के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट राम लाल पटेल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि सहित तमाम लोगों ने गौतम बुद्ध, सरदार पटेल व डॉ. अम्बेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शुरू किया गया। कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट राम लाल पटेल ने कहा कि सरदार पटेल के द्वारा जो देशहित में कार्य किया गया है उसको हम सभी लोग कभी भुला नहीं सकते। देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की सबसे अहम भूमिका रही है।
प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं विशेष पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार सेना जिला इकाई जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल रहे। जिलाध्यक्ष में सरदार पटेल के द्वारा देशहित में किये गये कार्यों के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि आप सभी लोग सरदार पटेल की विचारधारा पर काम करें ताकि आने वाले समय में हमारे प्रदेश व देश का विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल, अच्छे लाल पटेल, धीरज यादव, अजय पटेल, संतोष पटेल, दीपक वर्मा, राजकुमार, अमर पटेल, डॉ. मूल चन्द्र वर्मा, सुरेश पटेल, कृष्णा पाल, जितेन्द्र पटेल, सुनील पटेल, हरिशचन्द्र प्रजापति, राजकुमार, विजय पटेल, महेन्द्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन बृजेंद्र पटेल व अध्यक्षता प्यारे लाल वर्मा ने किया|
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News