Jaunpur News : सोंधी ब्लाक के तीन गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम : मंजू सिंह | Naya Savera Network

  • गांव में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा
  • आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। जनपद के सबसे बड़े विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के 3 गांवों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और युवाओं को खेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लाक प्रमुख मंजू अजय सिंह के प्रयास से ग्राम पंचायत मुडैला, लपरी व बड़उर में बनाएं जाएंगे। मिनी स्टेडियम जिसके निर्माण के लिए डेढ़ एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त गांव में चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया गया। प्रस्तावित स्टेडियम के लिए सुविधाओं और डिजाइन पर विचार-विमर्श कर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मिनी स्टेडियम में खेल प्रेमियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्टेडियम में रनिंग ट्रैक, ओपन जिम, वालीबॉल कोर्ट, क्रिकेट, फुटबॉल मैदान, दर्शक दीर्घा, शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। सुरक्षा के लिए लिहाज से ग्राउंड के चारों तरफ से बाउंड्रीवाल भी कराया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यहां जिला स्तरीय, क्षेत्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है जिससे गांव की छिपी प्रतिभाओं का एक मंच मिलेगा, जिससे बच्चे अपना भविष्य सवार सकते है। इस दौरान एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव, एपीओ राजकुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें