Jaunpur News : रजिस्टर्ड किसान को आसानी से मिलेगा फसल बीमा का लाभ | Naya Savera Network
- किसान रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने की बैठक
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र ने राजस्व तथा कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें किसान रजिस्ट्री से होने वाले फायदे के बारे में बताया। इसके तहत किसानों को किसान पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। यह रजिस्ट्री चार मोड में की जा सकेगी। पहले मोड में किसान स्वयं कर सकता है, दूसरा मोड कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा, तीसरा मोड सहायक द्वारा चौथ मोड विभागीय कैंप में शामिल होकर किसान स्वयं को रजिस्टर करवा सकता है। किसानों को डिजिटल आईडी मिलेगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। फसल बीमा का लाभ रजिस्टर्ड किसान को आसानी से मिलेगा। कृषि ऋण व किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ भी सरलता से मिलेगा। आधार की तरह किसानों का भी स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है।
उन्होंने राजस्व तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों का आह्वान किया कि वह किसानों को गांव के पंचायत भवन में कैंप लगाकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएं। एक महीने के अंदर किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा कराने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर तहसील में एक दिन वह स्वयं कैंप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडे ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, एसडीएम न्यायिक योगिता सिंह, तहसीलदार मडियाहूं सहित राजस्व तथा कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News