Jaunpur News : शिखर फाउण्डेशन के बेबी टैलेंट शो में बच्चों ने बिखेरा जलवा | Naya Savera Network
- डांस प्रतियोगिता में तनिष्क, श्रेया, आन्या, निधि, अंशिका, श्रेयांशी रहीं अव्वल
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नगर की प्रमुख सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था शिखर फाउण्डेशन द्वारा बेबी टैलेंट शो का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन पुराना चौक बुढ़वा बाबा पर हुआ। आयोजक शैलेश नाग के नेतृत्व में आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। ग्रुप डांस के बच्चों ने कार्यक्रमों की अद्भुत शुरुआत करके उपस्थित दर्शकों को अपनी प्रतिभा से हैरान कर दिया। वहीं विकास यादव ने राधा का रूप धारण करके अपने आकर्षक साज सज्जा से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सदफ शेख ने फीता काटकर कार्यक्रम प्रारंभ कराया। कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ता है तथा बच्चे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। दर्शकों ने नन्हे मुन्ने बच्चों का कार्यक्रम देखकर उनके उत्साह वर्धन के लिए तालियों की बौछार करते रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेशकांत यादव रहे।
उन्होंने पुरस्कार वितरण करके बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से ही बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं निखार आता है तथा बच्चे आगे प्रतियोगिता के लिए उत्साहित होते हैं। कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार तनिष्क जायसवाल, द्वितीय श्रेया केसरवानी, तृतीय आन्या अग्रहरि ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार निधि यादव, द्वितीय अंशिका अग्रहरि, तृतीय पुरस्कार श्रेयांशी मोदनवाल ने जीता। इसके अलावा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक नेहा अग्रहरि, डिंपल अग्रहरि, बीना पुष्पजीवी, बबीता नाग रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज अग्रहरि ड्रेसेज ने किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी रहे। इस अवसर पर देवेंद्र साहू, ईशान जायसवाल राम, विनोद प्रजापति, अब्दुल्ला पहलवान, विक्रम सिंह, अरशद अंसारी, मकसूद हसन, मिथिलेश नाग, डॉ. सरफुद्दीन आजमी, विष्णु कांत अग्रहरि, संदीप अग्रहरी, इशू अग्रहरि, आमिर रहमान, दीपक अग्रहरि, दीपांशु अग्रहरि, किशन मोदनवाल, राजीव रंजन गुप्ता, बुढ़वा बाबा मंदिर के महंत राजेश चौबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थाध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक शैलेश नाग ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News