Jaunpur News : महिलाओं को किया जा रहा जागरूक | Naya Savera Network
- मिशन शक्ति अभियान के तहत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला, बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों - वूमेन पॉवर लाइन- 1090 , पुलिस आपातकालीन सेवा- 112 , एम्बुलेंस सेवा- 108 , चाइल्ड लाइन- 1098 , स्वास्थ्य सेवा- 102 , महिला हेल्पलाइन- 181 , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन- 1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News