Jaunpur News : पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर घायल, तमंचा, कारतूस बरामद | Naya Savera Network
- एक अन्य बदमाश हुआ फरार, पल्सर बाइक बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस और बदमाशों की सोमवार को तड़के मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में गो-तस्कर, गैंगेस्टर व शातिर अपराधी नीरज गौड़ घायल हो गया। उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, 3 खोखा कारतूस, एक पल्सर बाइक बरामद किया।
घटना के संबंध में विस्तार से बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस टीम नीभापुर में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले पल्सर बाइक पर सवार 2 बदमाश जो कि पशु तस्कर है, लमहन (महराजगंज) गांव में जानवर खरीदने के लिए गये थे जो मुंगराबादशाहपुर होते हुए इधर आ रहे हैं और मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाएंगे, उनके पास असलहा भी है।
सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम वहीं खड़े होकर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगी। कुछ देर में पल्सर आती हुई दिखायी दी। पल्सर करीब आने पर पुलिस बल द्वारा सड़क पर सामने आकर रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश पल्सर बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। पीछा करने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस वालों के ऊपर लक्ष्य करके फायर कर दिया। बदमाशों को बार-बार पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया फिर भी बदमाश नहीं माने और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिये।
थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ एक राउंड फायर किया गया गया और गोली एक बदमाश को लग गयी और वह कराहने लगा। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश को देखा गया तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी और खून बह रहा था। पकड़े हुए बदमाश का नाम पूछा गया तो नीरज गौड़ पुत्र लालजी गौड़ निवासी ग्राम कोर्री थाना जलालपुर उम्र 30 वर्ष बताया। अपराधी को अपराध का बोध कराते हुए सोमवार को तड़के करीब 03.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से भागे हुए आरोपी संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल निवासी ग्राम सुगुलपुर थाना मड़ियाहूं की तलाश की जा रही हैं। अभियुक्त थाना जलालपुर, खेतासराय, नेवढ़िया में पशु तस्करी, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुंगराबादशाहपुर थाने के थानाध्यक्ष संतोष पाठक, एसआई मनोज कुमार सिंह थाना मुंगराबादशाहपुर, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र देव पाण्डेय, अरुण कुमार यादव, कांस्टेबल पंकज मिश्रा, आनंद सिंह शामिल थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News