Jaunpur News : मुठभेड़ में गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, चढ़ा पुलिस के हत्थे | Naya Savera Network
- बाइक, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। खुटहन और खेतासराय थानाें की संयुक्त पुलिस ने टीम ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस व हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद हुई। थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह हमराहियों के साथ रात करीब नौ बजे बनुआडीह नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी वायरलेस सेट पर सूचना मिली कि थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ बाइक सवार बदमाश का लेदरहीं से पीछा किए हैं। वह सेठुआपारा नहर पटरी होते हुए बनुआडीह की ओर भाग रहा है। दोनों थानों की संयुक्त टीम ने उसर बस्ती नहर पुल के पास घेराबंदी कर ली। वहां पहुंचने पर बदमाश बाइक मोड़कर शेरपुर की तरफ भागने के प्रयास में असंतुलित होकर गिर गया। इसके बाद पैदल भागने लगा। पुलिस टीम ने आत्म समर्पण करने को ललकारा तो उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की।
पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित निसार खेतासराय के मारुफपुर का निवासी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआइ वीरेंद्र कुमार गौतम, महेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, कांस्टेबल अजय कुमार, शशांक त्रिवेदी, संदीप कुमार, दिनेश यादव व शुभम त्यागी रहे। सीओ शाहगंज अजीत कुमार चौहान ने बताया मुठभेड़ में गिरफ्तार निसार कुख्यात गो-तस्कर है। उसके खिलाफ खुटहन व खेतासराय थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गो-हत्या निवारण, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट व चोरी के नौ मुकदमे दर्ज हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News