Jaunpur News : बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 से 6 दिसम्बर तक | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एवं बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता हेतु जनपदीय चयन परीक्षण खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 बैडमिण्टन संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एवं बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन 04 से 06 दिसम्बर, 2024 तक गौतमबुद्धनगर में किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के सब जूनियर बालक एवं बालिका बैडमिण्टन खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण दिनांक 25.11.2024 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सब जूनियर खिलाड़ी ही दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉपलेक्स सिगरा, वाराणसी में प्रातः 9.30 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो गौतमबुद्धनगर में आयोजित हो रही है, में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News