Jaunpur News : संविदा कर्मचारियों की अनावश्यक छंटनी पर लगाई जाए रोक | Naya Savera Network
- अधीक्षण अभियंता से मिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन का प्रतिनिधिमंडल पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय के नेतृत्व में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय आरपी पाल से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में वार्ता किया। वार्ता में कहा कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी से संगठन की द्विपक्षीय वार्ता और निर्देश के बाद भी संविदा कर्मचारियों को बिना किसी कारण के ही जेई, एसडीओ, अधिशासी अभियंता द्वारा निकाल दिया जा रहा है। श्री राय ने अधीक्षण अभियंता से मांग किया कि संविदा कर्मचारियों की अनावश्यक छंटनी पर रोक लगाया जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि बैठक में विद्युत मजदूर संगठन का जिलाध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य एवं जिला महामंत्री संसार अली को सर्वसम्मति से बनाया गया। पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संजय सिंह ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवं अन्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने किए लिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य किया जा रहा है फिर भी कर्मचारियों का शोषण रूक नहीं रहा है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने नियमित और संविदा कर्मचारियों की पदोन्नति, टाईम स्केल, उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने आदि ज्वलंत मुद्दों के संदर्भ में भी अवगत कराया गया। इस दौरान संगठन के ओर से प्रशान्त सिंह गौतम, मोहम्मद हारीस, अभिजीत भट्टाचार्य, संसार अली, अंकित अस्थाना, संजय मौर्या, विकास मौर्या, अरविन्द कुमार वर्मा, सुरेन्द्र, रमेश, सर्वेश मौर्या आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News