Jaunpur News : सुरक्षाकर्मियों के पंजीयन के लिए लगेगा शिविर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस (इण्डिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षाकर्मियों के पंजीयन के लिए विकास खण्डों में शिविर लगाया जाना है विकास खण्ड बदलापुर में 13 नवम्बर को शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड शाहगंज में 14 नवम्बर, बक्शा में 16 नवम्बर, करंजाकला में 18 नवम्बर, सुजानगंज में 19 नवम्बर, सुइथाकलां में 20 नवम्बर, जलालपुर में 21 नवम्बर, बरसठी में 22 नवम्बर, खुटहन में 23 नवम्बर, मछलीशहर में 25 नवम्बर, महराजगंज में 26 नवम्बर, मड़ियाहूं 27 नवंबर, मुंगराबादशाहपुर में 28 नवम्बर, सिकरारा में 30 नवम्बर 2024, रामनगर में 2 दिसम्बर, सिरकोनी में 3 दिसम्बर, रामपुर में 4 दिसम्बर, धर्मापुर में 5 दिसम्बर, डोभी में 6 दिसम्बर एवं मुफ्तीगंज में 7 दिसम्बर 2024 को सुरक्षाकर्मियों के पंजीयन शिविर लगाये जायेगा।