Jaunpur News : विकास खण्ड बदलापुर में रोजगार मेले का आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में बहुराष्ट्रीय सुरक्षा कम्पनी एसआईएस द्वारा 13 नवम्बर से 7 दिसम्बर 2024 तक ब्लाकवार विभिन्न तिथियों में पंजीयन हेतु रोजगार मेला कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, तत्क्रम में 13 नवम्बर को प्रातः 10 बजे विकास खण्ड बदलापुर परिसर जौनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसमें भर्ती हेतु सुरक्षाकर्मियों का पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, बीए एवं लम्बाई 168 सेमी, सीना 80 से 85 सेमी तथा आयुसीमा 19 से 40 वर्ष के बीच, अभ्यर्थी का वजन 56 से ज्यादा व 90 से कम होना अनिवार्य हैं, अभ्यर्थी प्रतिभाग कर अर्हता पूर्ण करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आईडी प्रुफ सहित एवं वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए रोजगार के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News