Jaunpur News : कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास, लोकार्पण | Naya Savera Network
- नगर पालिका परिषद द्वारा 4 करोड़ रुपए की लागत से हुए हैं विकास कार्य
- समीक्षा बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को लगायी फटकार
- सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंत्री ने की सराहना
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए लगभग 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का रविवार को अपरान्ह लगभग डेढ़ बजे शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश की समस्त नगर पालिकाओं में विकास कार्यों को गति मिली है। नगर की मूलभूत समस्याओं में सड़क, पेयजल, जल निकासी एवं शहरी स्तर की विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने पर सरकार का विशेष जोर है।
उन्होंने कहा कि जब नगर पालिकाओं का विकास होगा तो निश्चित ही नगरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की क्षेत्रीय जनता द्वारा मिली शिकायतों पर फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पूर्व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी समेत जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, जिलाधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों ने साल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इसके पूर्व कैबिनेट मन्त्री एके शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही नगर पालिका की विकास योजना का मंत्री द्वारा फीता काटकर शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात नगर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं स्वच्छता से सम्बन्धित एक लघु एकांकी प्रस्तुत की गई जिसे मंत्री एवं जिले के उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक आरके पटेल, सीडीओ सीलम तेजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ समेत जहां जिले के समस्त वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे वहीं जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, विशम्भर दुबे, अमित दुबे समेत नगर पालिका परिषद के सभासद गण, अधिकारी गण कर्मचारी गण समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News