Jaunpur News : नानी ने 3 लाख में बेच दिया नवजात, 6 गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रुपये के लालच में एक महिला ने अपनी ही बेटी के नवजात बच्चे को बंगाल के हावड़ा निवासी दंपती ओम कुमार गुप्ता और पूनम गुप्ता को 3 लाख रुपये में बेच दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नवजात को बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2.59 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। क्षेत्राधिकारी केराकत व घनानन्द त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर के निर्देशन में उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारियों के साथ मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 335/2024, धारा 318(4) व 61 (2) बीएनएस व 81 जेजे एक्ट थाना जलालपुर से संबंधित 6 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार के नियमों निर्देशों का बखूबी पालन किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।