Jaunpur News : गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या | Naya Savera Network
- समस्याओं का किया निराकरण, सरकारी योजनाओं का दिलाया लाभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकास खंड बक्शा के ग्राम बक्शा में जन चौपाल का आयोजन हुआ। जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग पंचायत राज विभाग खाद्य एवं रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। लोगों से आवेदन लेकर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी कराया गया। डीएम ने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को आश्वस्त कराया कि सभी विभागीय अधिकारी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पात्रता के आधार पर लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिकारी उनके द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों से संवाद किया और गणित के सवालों सहित अन्य विषयों का प्रश्न भी पूछा तथा उन्हें केला और बुके देकर प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी जनता की समस्याएं शिकायतें आयी है। शिकायतों का तत्काल निराकरण कर दिया जाए। ऐसी शिकायतें जिनका मौके से निस्तारित कराना सम्भव नहीं है उनकी निस्तारण की कार्यवाही आज से ही प्रारम्भ कर दी जाए।
चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों का अवलोकन जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया और पौधरोपण भी किया। इस दौरान विभिन्न विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी के द्वारा शिल्पी मोदनवाल, पिंकी शर्मा और रवीना की गोद भराई और अभि आर्या रुद्र को अन्नप्राशन कराया गया। डीएम ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समयबद्धता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने और जनता के साथ उत्कृष्ट संवाद स्थापित करने के लिए कहा। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ ग्राम में बने ग्राम सचिवालय का अवलोकन किया। कहा कि प्रधानमंत्री की ग्राम सचिवालय की संकल्पना को साकार करने की दिशा में तथा एक ही छत के नीचे ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वे सभी यहां उपलब्ध है।
- 48 घंटे के भीतर हो किसानों को भुगतान
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति चुरामनपुर में बने धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के 145 धान क्रय केंद्रों पर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने अपील किया कि किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करा कर तहसील से सत्यापन के उपरांत धान सूखा कर शासन के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर अपना धान क्रय केंद्र पर बेचे। उन्होंने खरीद से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को क्रय केंद्र पर किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर कराया जाए।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News