Jaunpur News : बीच बाजार ट्रक बिगड़ने से लगा भीषण जाम | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय बाजार में बुधवार की दोपहर अचानक एक ट्रक बीच बाजार में बिगड़ने से राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर भीषण जाम लग गया‌ जिसमें राहगीर समेत विद्यार्थी घंटों फसे रहे। हालांकि पुलिस के प्रयास से 4 घंटे बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को बाजार से बाहर कराने के बाद जाम से राहत मिली। इस दौरान मुख्य मार्ग समेत पुरानी बाजार, खुटहन रोड और दीदारगंज रोड पर वाहनों का लम्बी कतार लगी रही। दोपहर लगभग 3 बजे कन्ना लदा एक ट्रक जौनपुर की तरफ से शाहगंज की ओर जा रहा था। स्थानीय गोलाबाजार मोड़ के समीप पहुंचने पर अचानक ट्रक में खराबी आने से रोड पर खड़ा हो गया। धीरे-धीरे वाहनों की लंबी कतार लग गई। चौराहा पर तैनात पुलिस के साथ चौकी प्रभारी तारिक अंसारी जाम हटाने में लग गए। 2 घंटे अथक प्रयास के बाद 5 बजे जेसीबी की मदद से ट्रक को बाजार के बाहर ले जाया गया। ट्रक हटाने के एक घंटा बाद तक जाम की स्थिति बनी रही।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें