Jaunpur News : उप परियोजना निदेशक के वयोवृद्ध पिता लापता | Naya Savera Network
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी व जिले में उप परियोजना निदेशक (आत्मा) के पद पर तैनात रमेश यादव के 85 वर्षीय पिता राजपति यादव पिछले 36 घंटे से लापता हो गए हैं। स्वजनों ने हर संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की तहरीर दिया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। स्वजनों ने बताया कि उनका प्रोस्टेट की बीमारी का उपचार चल रहा है। डाक्टरों ने उन्हें पेशाब के लिए नली भी लगाया है। इस हालत में भी वह अक्सर घर से गांव में घूमने चले जाया करते थे। मंगलवार की सुबह 10 बजे वे घर से बगैर बताए घूमने निकल गये। एक दुकानदार ने बताया कि वे दोपहर के समय खुटहन चौराहे पर दिखाई दिए थे। उसके बाद वे कहां और कैसे चले गए? इसकी कोई जानकारी नहीं लग सकी। स्वजन किसी अनहोनी घटना की आशंका में परेशान हैं।