Jaunpur News : चंदा नहीं दिया तो कर दी पिटाई, हालत गंभीर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निष्फी गांव में ट्रांसफार्मर बदलवाने का चंदा की मांग को लेकर दबंगों ने बेकरी संचालक को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी राकेश कुमार यादव रामपुर निष्फी गांव में महावीर बेकरी के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। सोमवार को अपराह्न 2 बजे के लगभग डब्बू पटेल, आशीष पटेल और सेवालाल पटेल ने दुकान पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए 1000 रुपए का चंदा मांगा, जिस पर बेकरी संचालक ने 500 रुपए दे दिया। इसके बाद उक्त लोग और पैसे की मांग करते हुए गाली गलौज करने लगे न देने पर उक्त लोग उसके ऊपर लाठी, डंडा व धारदार हथियार लेकर टूट पड़े जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मडियाहूं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।