Jaunpur News : संतुलित खेती से बढ़ेगी आमदनी : सुरेंद्र | Naya Savera Network
- कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा शनिवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजना के तहत बरसठी ब्लाक कार्यालय के सभागार में रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि की कार्ययोजना बनाकर संतुलित खेती द्वारा किसानों की आय दूनी करने के उपाय, मृदा स्वास्थ्य, पराली प्रबंधन, रबी फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीक एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ल ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर कम लागत में अधिक लाभ ले सकते हैं, सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, किसान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी समृद्धि कर सकते हैं।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने हेतु सन्तुलित खेती के साथ-साथ कृषि की कार्ययोजना बनाकर पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन अति आवश्यक है। विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. तेजबल सिंह ने गोष्ठी में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण, कृषि यंत्रीकरण, गन्ना उत्पादन तकनीक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य तालाब प्रबंधन, मीलेट्स की खेती, अन्तः फसली खेती एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी विस्तार से दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी मुन्नीलाल यादव तथा संचालन एडीओ एजी. सर्वेश पाल ने किया। इस मौके पर अवधेश दुबे, राजकुमार शुक्ल, सुभाष चंद्र, धर्मराज, सुनील गुप्ता, सर्मिला, आशा, उर्मिला, रेखा देवी आदि किसान मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News