Jaunpur News : साथी अधिवक्ता पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश | Naya Savera Network
एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ में अपने साथी अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार यादव पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर अधिवक्ताओं ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष प्रभारी द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज न किये जाने पर अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम मेहौड़ा में किसी रंजिश को लेकर दबंगों ने रवीन्द्र कुमार यादव एडवोकेट पर लाठी डंडे व तेजधार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस मामले में गौराबादशाहपुर पुलिस ने मारपीट की हल्की धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर लिया जबकि हत्या का प्रयास अंग भंग करने व तेजधारदार हथियार प्रयोग करने की धारा की धारा पुलिस ने नहीं लगायी जिसको लेकर तहसील बार एसोसिएशन केराकत की एक बैठक अध्यक्ष सुबाष चन्द्र सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री मुकेश शुक्ल एडवोकेट के संचालन में हुई। बैठक में घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते सुसंगत धाराओं को बढ़ाये जाने व मुल्जिमों को सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर चालान किये जाने की मांग की गयी। बैठक में सुबाष चन्द्र सिंह, मुकेश शुक्ल, नमःनाथ शर्मा, राजमणी यादव, अनिल सोनकर, उदयराज कन्नौजिया, सुबाष शुक्ल, महेंद्र शंकर पाण्डेय, अमरनाथ यादव, राजमणि यादव, राजेश पाण्डेय, विवेक कुमार सिंह, जयप्रकाश मौर्य एवं कुंवर बहादुरयादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |