Jaunpur News : बेटा-बेटी एक समान : डॉ. अजय दुबे | Naya Savera Network
- संत गुरुपत संभव राम एकेडमी का हुआ वार्षिकोत्सव
- बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को कर दिया भाव-विभोर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिटी स्टेशन के निकट संचालित संत गुरुपत संभव राम एकेडमी का वार्षिक समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया, जहां तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह भी हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अजय दुबे, विशिष्टि अतिथि यूथ इन एक्शन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप सिंह व राजा कृष्णदत्त पीजी कॉलेज के प्राचार्य शंभू राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, ओ देश मेरे सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. अजय दुबे ने कहा कि आज के इस दौर में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेटा और बेटी एक समान हैं। उन्हें समान अधिकार देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शतरुद्र प्रताप ने विद्यालय की सोच व बच्चों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को अपने घर गीता व रामचरित मानस अवश्य रखना चाहिए। प्राचार्य शंभू राम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षक का सदैव आदर करना चाहिए। विद्या ग्रहण करके ही छात्र समाज व देश का विकास करने में सहायक होगे। संचालन पूनम श्रीवास्तव, अन्वेषा श्रीवास्तव, अवंतिका सिंह, अर्थव मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ पंकज सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया और उपप्रधानाचार्य डॉ हेमंत कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया। अंत में प्रबंधक डॉ अजय कुमार सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यापक इंदु प्रकाश सिंह, स्वतंत्र कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश सिंह, पवित्र नारायण पांडे, महेंद्र कुमार पांडे, प्रेमदास, अजय पांडे, संध्या सिंह, अनुपमा सिंह, अर्चिता सिंह, बबीता सिंह, रमेश गौतम, पूनम सिंह व विद्यालय परिवार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News