Jaunpur News : सीएचसी पर आयोजित हुआ हेल्दी बेबी शो | Naya Savera Network
- 14 माह की राम्या को मिला पहला स्थान
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधीक्षक डा. रफीक फारुकी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें छह माह से दो वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों में की प्रियंका मिश्रा पुत्री 16 माह की राम्या कों प्रथम स्थान पर रही। इन्हें सबसे स्वस्थ बच्चा घोषित किया गया। वहीं हिमा का पुत्र 18 माह के इब्राहिम को द्वितीय तथा की डॉ नीतू शुक्ला के 2 वर्षीय पुत्र आरो को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा अन्य बच्चों के माता और पिता भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहद खुश दिखे। चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारुकी ने गोष्ठी में कहा कि हेल्दी बेबी शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में दो वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य के मानकों के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है। यह शिशु मृत्यु दर कम करने का एक प्रयास है। महिला रोग विशेषज्ञ डा. आकांक्षा सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डा. नीतू शुक्ला ने इस आयोजन के उद्देश्य के बार में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं न्यूट्रिशन इंटरनेशनल (एनआई) की मण्डल समन्वयक अपराजिता सिंह मौजूद रहीं। इसमें दो वर्ष तक के बच्चों को उनकी आयु के आधार पर वजन, टीकाकरण, कोलेस्ट्रम फीडिंग (मां का पहला गाढ़ा पीला दूध), छह माह तक सिर्फ स्तनपान, छह माह के बाद अतिरिक्त अनुपूरक आहार के बारे में अभिभावकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आभार प्रदर्शन अधीक्षक डा. रफीक फारुकी ने किया। कार्यक्रम में डा. हरिओम मौर्या, डा. आरबी यादव, डा. राकेश कुमार, डा. आरके वर्मा, डा. जमालुद्दीन समेत स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा कार्यकर्ती आदि मौजूद रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News