Jaunpur News : सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर गंदगी देख भड़के महाप्रबंधक | Naya Savera Network
- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने जंघई स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाऊस नई दिल्ली अशोक कुमार वर्मा ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा विशेष सैलून से वाराणसी जा रहे थे। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकने का कोई प्रोग्राम उनका निर्धारित नहीं था। अचानक 11 बजे दिन जंघई जंक्शन से होकर गुजर रहे विशेष सैलून यान से रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वह उतर गये। उनके साथ डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ एसएम शर्मा भी थे। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर हो रहे विस्तारीकरण का कार्य देखते हुए ओवरब्रिज पावर केविन आरपीएफ बैरक वेटिंग हाल महिला, पुरुष का निरीक्षण किया। सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म पर गंदगी देखने पर नाराजगी जताई। प्लेटफार्म नम्बर एक पर उखडी टाइल्स देख पूछताछ करने लगे। मातहतों ने कहा कि अभी काम चल रहा है। उन्होंने उखड़ी टाइल्स को ठीक कराने और पावर केविन के बगल सुलभ शौचालय बनाने का निर्देश दिया। महिला, पुरुष वेटिंग हॉल शीघ्र चालू करने का निर्देश देते हुए पुराने आरक्षण काउंटर को नया और बड़ा बनाने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बिछ रही रेल पटरी का काम तेज करने और सर्कुलेटिंग एरिया में लगी हाई मास्क को चालू करने के लिए कहा। लगभग एक घंटा स्टेशन पर रुके रहे। 12 बजे उनका सैलून वाराणसी के लिए रवाना हो गया। इस मौके पर प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मुरारी कुमार, डिप्टी एसएस मुकेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार, विद्युत इंचार्ज दिनेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News